Top Beauty Tips

Agar Aap Bhi hai Pimple Se Pareshan To Isko ajmane Ke Baad nahi Honge

आज के आर्टिकल आप को बताऊंगी  की आप अपने चेहरे से (Pimple) या फिर (Acne) को हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं। तब चलिए जाने कैसे। पहले मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि ए (Pimple) या फिर (Acne) आम बात है। ए आज कल के लोगों को बहुत हो रहे हैं। लेकिन आप लोग घबराईये नहीं इसके बाद नहीं होगा।

How to treat pimple
Agar Aap Bhi hai Pimple Se Pareshan To Isko ajmane Ke Baad nahi Honge
यह एक तरह का (past) हैं। इसको बनाने के लिए आप को एक कटोरे, दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच गुलाब जल की जरूरत पड़ेगी।, अगर गुलाब जल नहीं है तो पानी भी ले सकते हैं।

बनाने का तरीका

इसको बनाने का तरीका बहुत ही आसान है। पहले मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को कटोरे में रख लें, फिर दोनों को अच्छे से मिला लें। इसको लगाने का तरीका भी बहुत ही आसान है, हल्का सा हाथ में लेकर और जहाँ (Pimple /Acne) हुआ है उसी पे लगा ले। इसके सुखने के बाद 2 घंटे तक रहने दें, फिर धो ले। इसको रात में प्रयोग करें तब अच्छा रहेगा। सोते समय लगा लें फिर सुबह होते धो ले।

multani mitti aur gulab jal

काम कैसे करता है

जब मुल्तानी मिट्टी सुख जाता है तब (Pimple) को दबा देता है, इसलिए छोटे छोटे (Pimple) बढे नहीं होते हैं। और जो बड़े Pimple होते हैं उसको दबा कर अन्दर का बैक्टीरिया को बाहर निकाला देता है।

No comments