Top Beauty Tips

लड़कियों के लिए खास-पैर, हाथ और गर्दन को गोरा करने का घरेलू उपाय

दोस्तों और अधिक ब्यूटी टिप्स पाने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके इस App को डाउनलोड कर लीजिये https://goo.gl/VHu3VC

आज हम आपको यह बताएँगे कि पैर, हाथ और गर्दन को गोरा कैसे करें. हर इंसान गोरा होना चाहता है लेकिन अगर वह इन्सान गोरा है और उसके हाथ पैर और गर्दन सांवला रंग का हो तो आपकी सुन्दरता में कमी आ जाती है और इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिससे आप अपने पैर हाथ और गर्दन को गोरा बना सकते हैं कई बार तो ऐसा होता है कि हम अपने चेहरे को गोरा बनाने का हर कोशिश करते हैं और कामयाब भी होते हैं लेकिन अपने गर्दन, हाथ और पैर पर ध्यान नहीं देते हैं और यह हमारे चेहरे से बिलकुल अलग रंग के दिखाई देते हैं और अच्छे नहीं लगते हैं कई बार हमारे दोस्त भी हमें कहते हैं कि तुम्हारा चेहरा बहत गोरा है लेकिन तुम्हारे हाथ, पैर और गर्दन सांवले रंग के हैं इसलिए तुम अच्छे नहीं लगते हो और हमें उस वक्त बहुत शर्मिंदगी महसूस होता है. तो आइये जानते हैं हाथ, पैर और गर्दन गोरा करने के नुस्खे-



1.बेसन का पैक बनाएं और उसे अपने त्वचा पर लगाएं - हाथ, पैर और गर्दन को गोरा बनाने में बेसन का पैक बहुत फायदेमंद और असरदार है 2 चम्मच बेसन लें और उसमे हल्दी, निम्बू का रस, दूध आदि को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें अब इस पेस्ट को अपने हाथ, पैर और गर्दन पर लगाएं और जब यह सुख जाए तब इसे धो दें ऐसा रोजाना करें इस उपाय से आपको कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होगा. 2.टमाटर का उपाय - टमाटर में ब्लीचिंग का गुण पाया जाता है जो हमारे स्किन को गोरा करने में बहुत सहायक है इसलिए एक टमाटर लें इसके टुकड़े कर लें अब इसे अपने गर्दन, हाथ और पैर पर मलें और जब तक आपका स्किन टमाटर के रस को सोख ना ले तब तक मलते रहे जब सुखा महसूस होने लगे तब इसे पानी से धो दें अगर आप अच्छा परिणाम पाना चाहते हैं तब आपको यह उपाय रोजाना करना होगा आप चाहे तो इसे नहाने से पहले भी कर सकते हैं और नहाने के बाद भी कर सकते हैं. 3.एलोवेरा जेल का प्रयोग करें - एलोवेरा में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो स्किन को गोरा करने में, बालों को बड़ा करने आदि में सहायक होता है इसलिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें आप अपने हाथों पर या जहां भी आपको लगाना है वहां पांच मिनट तक एलोवेरा जेल से मालिश करें।

No comments